छत्तीसगढ़ समाचार

भारत के साथ साथ छत्तीसगढ़ में ई-ऑफिस,SPARROW पोर्टल लागु होने से शिक्षा विभाग में डिजिटल शिक्षा सिस्टम को मजबूती आएगी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार में लगेंगे पूर्ण विराम- समग्र शिक्षक फेडरेशन

भारत के साथ साथ छत्तीसगढ़ में ई-ऑफिस,SPARROW पोर्टल लागु होने से शिक्षा विभाग में डिजिटल शिक्षा सिस्टम को मजबूती आएगी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार में लगेंगे पूर्ण विराम- समग्र शिक्षक फेडरेशन

इकाई पखांजुर /कोयलीबेड़ा

छत्तीसगढ़ के सबसे महत्वपूर्ण थीम “सुशासन” पर काम करने जा रही है राज्य शासन से निर्देश जारी उपरांत सभी विभाग अपने कार्यालयों को ई ऑफिस में अपडेट होने के लिए कमर कस लिया गया है, जिसके तारतम्य में सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर से निर्देश जारी हो चुका है –

आइये जानते है क्या है ई ऑफिस,SPARROW पोर्टल, क्या है प्रकिया:-

 

प्रत्यक्ष रुप से क्या फ़ायदे होंगे :-

1) डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ते कदम के रुप में देखा जा सकता है

2) विभिन्न विभिन्न कार्यालय में दस्तावेज के नाम से घुमाया जाना बंद हो जाएगा लोगों को एक क्लिक पर जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगे।

3) ई ऑफिस से लोगों को समय एवं संसाधन दोनों की बचत होगी, तथा भ्रष्टाचार मामलों में बहुत ज्यादा नियंत्रण देखा जा सकता है।

4) ई ऑफिस से कर्मचारियों के सेवा प्रारंभ से लेकर रिटायरमेंट, पेंशन एवं अन्य हित लाभ संबंधी कार्य,जटिल पेंशन प्रकरण में आने वाले अनियमित, छुट्टियों का नगदी करण इन सब विवाद खत्म हो जाएंगे।

5) ई ऑफिस से कर्मचारियों का पदोन्नति, क्रमन्नति, वेतन की गणना, समय-समय पर वेतनवृद्धि अन्य सभी कार्य स्वमेव- ऑटो मूड में लगतें जाएंगे, जिससे कर्मचारियों को बहुत ही राहत मिलेगी तथा अपने निर्बाध्य पदेनकार्य करने में सहायता होगी।

छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभाग अध्यक्ष को जारी निर्देश, ई ऑफिस तथा sparrow पोर्टल से कर्मचारी ही नहीं बल्कि आम जनता(नागरिक) को भी लाभ मिलने का आसार प्रदर्शित हो रहा है, जैसे उदाहरण स्वरूप किसी को अपना आधार कार्ड,वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड एवं अन्य कार्य ऑनलाइन अब एक क्लिक में तथा ऑनलाइन के साथ-साथ सभी ऑफिसों को ऑनलाइन से एक दूसरे विभाग जोड़ा जाएगा एवं टेबल टू टेबल(काउंटर सिस्टम) कार्य लागु होंगे, एक समय सीमा में कार्य को परिणाम मूलक तथा डिजिटल मूड में करने की आवश्यक तैयारी हो रही है इसमें भले ही समय लगेगा पर परिणाम इसका बहुत ही जनता एवं कर्मचारियों के लिए सौगात तथा सुखद होने वाला है।
ज़िला अध्यक्ष उत्तम सिन्हा, उमेश शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, लोकेश उईके, लालमन पटेल, रीना तारम, विद्या पोटाई, अशोक उर्वासा, महेश सर्फे,रतिराम ठाकुर, कमल भुवार्य, जिला मीडिया प्रभारी सेवक सूर्या,सोशल मीडिया प्रभारी ज्ञानेश्वरी सिन्हा आदि अनेक सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन संवर्ग ने कहा बहुत ही राज्य सरकार द्वारा जारी अच्छा पहल है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-58190").on("click", function(){ $(".com-click-id-58190").show(); $(".disqus-thread-58190").show(); $(".com-but-58190").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });