अपराध

गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड को फांसी की सजा; पुराने प्रेमी को बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर कर दी थी हत्या

गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड को फांसी की सजा; पुराने प्रेमी को बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर कर दी थी हत्या

मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी की अदालत ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने हत्या के एक मामले में महिला और उसके प्रेमी को मृत्युदंड की सजा सुनाई. हत्या मई 2024 में हुई थी. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पुराने ब्वायफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया था.मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नानामई का है. 5 मई 2024 को मनु देवी ने राउरी चमारपुरा की नरेंद्र कुमार को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया था. नरेंद्र एक संपन्न परिवार से था. शादीशुदा मनु ने करीब 4 साल पहले नरेंद्र को प्रेम जाल में फसाया था. दोनों के बीच पैसों का काफी समय तक लेनदेन भी चलाता रहा.
वहीं, मनु देवी के दूसरे प्रेमी अभय उर्फ भूरा को यह सब पसंद नहीं था. मनु देवी ने अभय के साथ मिलकर नरेंद्र की पहले बेल्टों से पिटाई की. उसके बाद हत्या कर दी थी. शव को 6 मई 2024 को नानामई के पास तालाब के किनारे फेंक दिया था.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जानकारी करते हुए परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखते हुए हत्या की आशंका जताई. बॉडी पर काफी गम्भीर चोटों के निशान थे. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

नरेंद्र के बेटे ने हत्या की तहरीर दी थी. जांच में पता चला कि नरेंद्र किसी बर्थडे पार्टी में गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. पुलिस ने जब बारीकी से जांच पड़ताल की तो पता चला की एक महिला ने उसे फोन करके घर बुलाया था. नरेंद्र का पहले उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसके बारे में महिला के दूसरे प्रेमी को जानकारी हो गई थी. इसके बाद उसने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने मनु से कड़ी पूछताछ की. मनु का जब मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तो पता चला कि वह कई और मर्दों से भी बात करती थी. वह अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल करती थी.
वहीं, नरेंद्र पक्ष के वकील राकेश गुप्ता ने बताया कि मनु देवी ऐसे कई लोगों को पहले भी ब्लैकमेल करती रही है. उसके फोन में कई वीडियो मिले थे. इनमें एक नरेंद्र का भी था. जिसमें वह मनु देवी को पीट रहा था. वह ऐसे वीडियो ब्लैकमेलिंग के लिए बनाती थी.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57872").on("click", function(){ $(".com-click-id-57872").show(); $(".disqus-thread-57872").show(); $(".com-but-57872").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });