अध्यापक

पात्रताधारी सभी शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश जारी करे शासन सोना साहू प्रकरण के बाद सभी शिक्षक है आशान्वित शासन से संवाद कर आदेश जारी कराने टीचर्स एसोसिएशन करेगा पहल

पात्रताधारी सभी शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश जारी करे शासन

सोना साहू प्रकरण के बाद सभी शिक्षक है आशान्वित

शासन से संवाद कर आदेश जारी कराने टीचर्स एसोसिएशन करेगा पहल

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सोना साहू के पक्ष में हुए उच्च न्यायालय के डबल बैंच के निर्णय के आधार पर राज्य शासन शिक्षा विभाग से मांग किया है कि प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण करने आदेश जारी करे तथा तदानुसार पात्रताधारी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने का जनरल आदेश किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष गरियाबंद परमेश्वर निर्मलकर प्रांतीय पदाधिकारी यशवंत बघेल ,विनोद सिन्हा ,पुरन साहू ,गिरिश शर्मा ,जिला पदाधिकारी भुवन यदु सुरेश केला ,नंदकुमार रामटेके ,ब्लॉक अध्यक्ष ,गरियाबंद ,जितेंद्र सोनवानी ,हुलस साहू, संतोष साहू, गोविंद ,पटेल ,धवलेश्वर बेहरा ,संजय यादव ,आर एस कंवर ,किरण साहू,गणेश्वर साहू ,सुनील मेहर ,षडानंद सर्वाकर , खेमराज यादव, दिनेश निर्मलकर ,राजेन्द्र बागे ,कृष्ण कुमार बया ,शरष सोम ,गीता शरणगत , लता ध्रुव ,ईश्वरी सिन्हा ,प्रतिभा सकरिया अनिता मेश्राम ,ने कहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 24 /4/2006 व दिनांक 10/03/2017 को क्रमोन्नत वेतनमान के लिए 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष में द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने का जारी आदेश के तहत प्रदेश में कार्यरत सभी एल बी संवर्ग के लिए आदेश जारी किया जावे।

छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश जिसमे एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान अथवा भिन्न वेतनमान के पद पर संविलियन होने पर पहले विभाग की सेवा अवधि समयमान वेतन के लाभ हेतु गणना में शामिल करने का प्रावधान किया गया है, अतः छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग द्वारा 10 अगस्त 2009 के आदेश का लाभ एल बी संवर्ग के शिक्षकों को दिए जाने का आदेश जारी किया जावे।

ज्ञात हो कि क्रमोन्नति वेतनमान सहायक शिक्षकों के लिए व शिक्षक एवं व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान प्रचलन में है।

ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, न्यूनतम पेंशन एवं पूर्ण पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा अवधि की गणना का लाभ दिलाने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शिक्षक मोर्चा के साथ रणनीति तैयार करेगा।

 

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57852").on("click", function(){ $(".com-click-id-57852").show(); $(".disqus-thread-57852").show(); $(".com-but-57852").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });