
DSP ख्याति मिश्रा ने भी तहसीलदार पति की DGP से की शिकायत
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ख्याति मिश्रा ने अपने तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) को शिकायत पत्र लिखा है। ख्याति ने पत्र में कहा है कि उनके पति शैलेंद्र ने उनसे उच्च पद हासिल करने के लिए कई बार लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा दी, लेकिन बार-बार असफल होने के कारण वह कुंठित हो गए। DSP ख्याति ने आरोप लगाया कि इस असफलता से उत्पन्न कुंठा के चलते शैलेंद्र ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
ख्याति ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि शैलेंद्र शर्मा प्रशासनिक दायित्वों में बेहद लापरवाह और भ्रष्ट हैं। उन्होंने अपने पति के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसके साथ ही, ख्याति ने शैलेंद्र पर उनके वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने और एक आपत्तिजनक पत्र वायरल करने का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर, यह मामला तब और जटिल हो गया जब पिछले रविवार को तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा की ओर से मुख्य सचिव को की गई शिकायत सामने आई। इसमें शैलेंद्र ने कटनी के पुलिस अधीक्षक (SP) पर उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए थे।
इस दंपति के बीच चल रहे इस विवाद ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। अब सभी की निगाहें DGP और मुख्य सचिव के अगले कदम पर टिकी हैं कि इस मामले में क्या कार्रवाई होगी।


