
छत्तीसगढ़ कलार समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर का वार्षिक अधिवेशन कल
छत्तीसगढ़ कलार समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर का वार्षिक सम्मेलन 16 मार्च 2025 को ग्राम सेंदर में मनाया जाएगा ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित साहू जी विधायक विधानसभा क्षेत्र राजिम होंगे। अध्यक्षता ओमप्रकाश सिन्हा मंडलेश्वर कलार समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर करेंगे।कार्यक्रम की शुरूवात सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं उद्बोधन किया जाएगा । परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सरपंच पंच प्रतिनिधियों का विशेष सम्मान किया जाएगा एवं सत्र 2022 2023 2024 के हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्नातक स्नाकोत्तर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों को माता बहादुर कलारीन एवं सहस्त्रबाहु भगवान के प्रतीक चिन्ह युक्त चांदी से बनी पदक से सम्मान किया जाएगा।इसके पश्चात दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दिया जाएगा। 1:30 बजे से 3:00 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा 3:00 बजे से 6:00 बजे तक सामाजिक प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा तत्पश्चात समापन किया जाएगा ।उपरोक्त जानकारी राजकुमार सिन्हा सचिव खोमन सिन्हा कोषाध्यक्ष कलार समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर के द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कलार समाज परिक्षेत्र फिंगेश्वर के 22 गांव से सभी स्वजातीय बंधुओं माताओं एवम युवा साथियों को अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजन को सफल बनाने का आहवन किया है।


