
बड़ी खबर – दुखद खबर
इंदौर में होली की ड्यूटी में टीआई की हुई मौत….
इंदौर – आज होली की ड्यूटी के दौरान टीआई संजय पाठक को बेटमा में हार्ट अटैक आ गया। उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल लाया गया जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे है । संजय पाठक की गिनती एक दबंग पुलिस अधिकारी में होती थी


