Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    पालक शिक्षक मेगा प्रथम बैठक का हुआ आयोजन

    पत्थलगांव -: आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला लंजिया पारा संकुल -कुमेकेला विकास खंड -पत्थलगांव जिला जशपुर मे पालक शिक्षक मेगा बैठक हुई।इसमें शाला के अध्धयन रत छात्र छात्राओं के पालक गण से पढ़ाई का माहौल को लेकर चर्चा की।पालक शिक्षक बैठक(पे टी एम)के तहत स्कूली शिक्षा विभाग मे संचालित होने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दिया गया।पालकों को उनकी पुत्र पुत्री के प्रति पढ़ाई पर गंभीर होने का आग्रह भी किया गया।इस अवसर पर प्रधान पाठक महेंद्र कुमार टंडन ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया है।इसमें पालकों से भी चर्चा करते हुए बच्चो के बौद्धिक विकास की योजना और रणनीति पर कार्य करना है।इसके बाद कार्यक्रम के अंत मे शाला में पदस्थ विमला कुर्रे (शिक्षिका)पालकों को संबोधित करते हुए अपने बच्चो को प्रति दिन रोज स्कूल भेजने गृह कार्य को समय पर पूरा करने स्कूल के साथ साथ घर मे भी रोज कम से कम दो घंटे अपने अपने बच्चो को समय देने का आग्रह की।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका तेंदुलकर पालक गणों मे सुमंत कुर्रे, शिवनंदन कुर्रे ,सुमित्रा तेंदुलकर,रजनी कुर्रे,सरिता चौहान,सविना दिनकर,त्रिवेणी तेंदुलकर,अनिता तेंदुलकर,मंजू माहेश्वरी,फुलमनी माहेश्वरी,मानकुवर , शुशीला कुर्रे,सुकमेत कुर्रे,और अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।