Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर।छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के मसीहा और निर्विवाद विश्लेष्क फेडरेशन के आजीवन सलाहकार  बीआर साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को संतोष प्रदान कराने वाला बताया बजट पूरी तरह कर्मचारियों के हितों को देख कर बनाया गया है भले सरकार कांग्रेस सरकार के निति का अनुपालन करते हुये डीए का एरियर्स  नहीं देकर कांग्रेस क़ा अनुसरण कर रही श्री साहू ने ट्रिपलइंजन का बजट बहुत ही सरहानीय होना बताया।