
गरियाबंद। गरियाबंद नगर में एक शराबी शिक्षक शराब के नशे में गली में शराब के नशे में मदहोश होकर गली में पड़े मिले।
गत दिन शाम को गरियाबंद वार्ड नंबर 2की गली में एक प्रधानपाठक शराब के नशे में मदहोश टल्ली होकर रोड पर पड़ा मिला नशा इस कदर छाया की बेहोशी की हालत में गली में पाया गया।
गरियाबंद ब्लॉक के प्राथमिक शाला प्रधान पाठक अखिलेश ठाकुर है जो उसी मोहल्ले में किराए के मकान लेकर रहते है इस शराबी शिक्षक पूरे शिक्षक समुदाय को कलंकित करता नजर आता है इसप्रकार के शराबी शिक्षकों पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिये।


