
गरियाबंद। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले, राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान मेला प्रारंभ दिनांक 12.02.2025 से 26.02.2025 (महाशिवरात्रि) तक कुल 15 दिवस, मेला क्षेत्र के आसपास स्थित, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, राजिम (बाह्य), जिला-गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, गोबरा नवापारा, जिला – रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, मगरलोड, जिला- धमतरी, कुल 06 देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखने हेतु आदेशित करता है।


