
स्कूल मे शराब पीकर सोये पाये गये दो शिक्षक एक निलंबित दूसरे के निलंबन क़ा प्रस्ताव जे डी को भेजा
गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक के आश्रम शाला भौंदी मे शराब पीकर सोये मिले दो प्रधान पाठक जिसमें भागवत राम ध्रुव प्रधान पाठक माध्यमिक शाला व दामधर नेताम प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की शिकायत ग्रामीणों ने बीईओ गरियाबंद को की बीईओ गरियाबंद ने दोनों क़ा मेडिकल करवाया जिसमें शराब सेवन सिद्ध पाया गया गया।
जिसका प्रतिवेदन बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद को भेजा जिस पर कार्यवाही करते हुये माध्यमिक प्रधान पाठक भागवत ध्रुव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संभागीय संयुक्त संचालक को भेजा वहीं दूसरे प्रधान पाठक प्राथमिक शाला दामधर नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये बीईओ कार्यालय छुरा अटैच किया है।


