गरियाबंद ब्रेकिंग

गुणवत्ता हीन शिक्षा पर गिरी गाज : शिक्षा सचिव ने गरियाबंद जिले के स्कूल मे मारा छापा, दो शिक्षक निलंबित दो को कारण बताओ नोटिस

शिक्षा सचिव ने की कार्रवाई
शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने गुणवत्ताहीन शिक्षा एवं विषय के प्रति समझ स्तरहीन पाने पर दो शिक्षकों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
 शिक्षिका दीपा साहू एवं कविता साहू को जारी किया गया नोटिस

गरियाबंद 31 जनवरी 2025/ शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी आज जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गरियाबंद विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका के निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां अध्ययनरत बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत ही कमजोर है एवं विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका एलबी श्रीमती दीपा साहू एवं शिक्षिका टी संवर्ग श्रीमती कविता साहू से अध्यापन संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर उनके शैक्षणिक स्तर भी अत्यंत कमजोर परिलक्षित हुआ। साथ ही विद्यालय की नियमित साफ-सफाई नहीं पाये जाने तथा अव्यस्था व गंदगी आदि होने के कारण जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा प्रधान पाठक द्वारा छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर के रूप शैक्षणिक व्यवस्था नहीं किया गया था। जिसके लिए शिक्षिका श्रीमती दीपा साहू एवं श्रीमती कविता साहू से   स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।  इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत एवं डीएमसी श्री के.सी नायक भी मौजूद थे।
इसके अलावा शिक्षा सचिव श्री परदेशी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका एवं मालगांव के निरीक्षण में कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर में गुणवत्ताहीन शिक्षा एवं विषय के प्रति समझ स्तरहीन पाये गये छात्र-छात्राओं के अध्यापन में सुधार न होने के कारण सम्पूर्ण कक्षा के अधिगम स्तर में गिरावट होने पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बारूका के प्रधानपाठक श्री ललित कुमार साहू एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मालगांव के संकुल समन्वयक श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को पूर्ण रूप से जिम्मेदार पाये गये। इस पर उन्हें कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता के कारण शिक्षा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक श्री राकेश कुमार पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री ललित कुमार साहू को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरायपाली जिला महासमुंद तथा श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-56777").on("click", function(){ $(".com-click-id-56777").show(); $(".disqus-thread-56777").show(); $(".com-but-56777").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });