गरियाबंद ब्रेकिंग

कलेक्टर का फरमान : छुट्टी के दिन भी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे जिले के अधिकारी कर्मचारी लेनी होगी अनुमति

अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी के दिनों में भी बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जारी किये निर्देश

गरियाबंद 10 जनवरी 2024/ राज्य शासन द्वारा सुशासन की अवधारणा को जमीनी स्तर पर लागू करने विभिन्न नीतिगत कार्यो पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को भी कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही बिना उच्च अधिकारियों के अनुमति से छुट्टी पर नहीं जाने के भी निर्देश दिये गये है। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी बिना अनुमति के संबंधित मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी शनिवार, रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में अपने अधिकारियों से विधिवत अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। उन्होंने जिला अधिकारियों को इस निर्देश का अपने अधीनस्थ अमलों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये है। निर्देश के पालन नहीं किये जाने एवं नियमों का उल्लंघन करने पर विधिवत कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-56289").on("click", function(){ $(".com-click-id-56289").show(); $(".disqus-thread-56289").show(); $(".com-but-56289").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });