ताजा खबर

क्रेडा का नवाचार : अब सोलर पंप मोबाइल एप्प से हो रहे संचालित धमतरी के किसान रमन साहू चला रहे मोबाइल से सोलर पंप

धमतरी के किसान रमन साहू करते है क्रेडा के मोबाईल एप्प से सोलर पम्प का संचालन

पम्प आटोमेशन के क्षेत्र में क्रेडा का नवाचार

विगत दिनों क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा धमतरी जिले के विभिन्न क्षेत्रांतर्गत क्रेडा द्वारा स्थापित सौर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री राणा की मूलाकात धमतरी जिले के एक किसान रमन साहू से हुई क्रेडा सी.ई.ओ. ने पाया कि किसान रमन साहू अपने खेत में स्थापित सोलर पम्प को बिना पम्प के नजदीक जाये चालू कर दिया। किसान श्री रमन साहू ने बताया कि मैं मेरे यहाँ स्थापित सोलर पम्प को अपने मोबाईल से चालू और बंद करता हूँ। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा उत्साहित होकर किसान श्री रमन साहू से इसके बारे में अधिक जानकारी लेते हुए पूछा कि अधिकतम कितने दूर से आप अपने मोबाईल से अपना सोलर पम्प बंद या चालू कर पाते है। इस पर किसान ने कहा कि मैं अपने घर से अपना सोलर पम्प बंद चालू कर सकता हूँ, किन्तु एक बार मै असम गया था, मैने अपना सोलर पम्प वहाँ से भी बंद व चालू किया था।

वहाँ पर उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि हितग्राही श्री रमन कुमार साहू के यहा सौर सुजला योजना फेस-VII अंतर्गत 03Hp/DC/Sub क्षमता का सोलर पंप क्रेडा द्वारा स्थापित किया गया है। क्रेडा द्वारा नवाचार करते हुए माह फरवरी 2024 में किसान को उनके सोलर पम्प के साथ यह सुविधा दी गई थी। किसान द्वारा सोलर पंप अंतर्गत RMS System का उपयोग प्रतिदिन सुचारू रूप से किया जा रहा है, RMS एक ऐसी प्रणाली है जिसमें नेटवर्क की सुविधा होने पर दुनिया के किसी भी कोने में रह कर

मोबईल के माध्यम से सोलर पंप को ऑपरेट किया जा सकता है। इस प्रणाली का उपयोग हितग्राही श्री रमन कुमार साहू द्वारा माह फरवरी 2024 से किया जा रहा है जिससे बिना उक्त स्थल पर उपस्थि रहे बिना समायानुसार अपने खेतों में सिंचाई किया जा रहा है जिससे उसके समय की बचत हो रही है और बचे समय का उपयोग वह अन्य कार्यों मे लगा रहे है। क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सोलर पम्पों के साथ इस प्रकार की आटोमेशन की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराये जाने हेतु सकारात्मक प्रयास एवं इस संबंध में अन्य किसानों को भी जागरूक किये जाने के निर्देश क्रेडा के अधिकारियों दिये गए।

उक्त किसान को क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सौर समाधान मोबाईल एप्प की जानकारी भी दी गई, उन्होने बताया कि इस एप्प के माध्यम से क्रेडा के किसी भी उपभोक्ता द्वारा संयंत्र की कार्यशीलता संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज किया जा सकता है और जिसका निराकरण जिला व प्रधान कार्यालय स्तर पर किया जावेगा, उक्त एप्प को मोबाईल के Play Store में जा कर सौर समाधान एप्प को डाउनलोड किया जा सकता है।

//

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55887").on("click", function(){ $(".com-click-id-55887").show(); $(".disqus-thread-55887").show(); $(".com-but-55887").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });