छत्तीसगढ़ समाचार

प्रांताध्यक्ष प्रदीप लहरे के निलंबन से संगठन में आक्रोश ….. जाकेश साहू ने दी चेतावनी… कहा तत्काल निलंबन निरस्त नहीं हुआ तो सारंगढ़ में होगा चक्काजाम, घेराव और प्रदर्शन….

प्रांताध्यक्ष के निलंबन से संगठन में आक्रोश …..
जाकेश साहू ने दी चेतावनी… कहा तत्काल निलंबन निरस्त नहीं हुआ तो सारंगढ़ में होगा चक्काजाम, घेराव और प्रदर्शन….

रायपुर //-
छत्तीसगढ़ आम शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रदीप कुमार लहरे को जिला शिक्षाधिकारी ने एक आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है।
सारंगढ़ जिले का यह मामला है जहां आम शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष प्रदीप लहरे द्वारा जिला शिक्षाधिकारी के भ्रष्टाचार से संबंधित विभिन्न मामलों को उठाया गया था।
तथा संबंधित भ्रष्टाचार के जांच एवं जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की गई थी। जिससे नाराज होकर सारंगढ़ के जिला शिक्षाधिकारी ने प्रदीप लहरे को निलंबित कर दिया है।
जिला शिक्षाधिकारी ने संबंधित स्कूल में छापामार कार्रवाई की थी जिसमें अन्य शिक्षकों को शौकास नोटिस जारी किया गया लेकिन प्रदीप लहरे को निलंबित कर दिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच उक्त मामले में काफी नाराज है। संगठन के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू सहित अन्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह बयान जारी किया है कि संबंधित मामले में प्रांताध्यक्ष प्रदीप लहरे पर दुर्भावना बस कार्रवाई की गई है।
इस प्रकार से दुर्भावनावश की गई कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदीप लहरे को तत्काल उसका निलंबन रद्द किया जाए। यदि प्रांताध्य प्रांताध्यक्ष प्रदीप लहरे का निलंबन तत्काल रद्द नहीं किया गया तो आगामी दिनों में सारंगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव, चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ की होगी।
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने प्रांताध्यक्ष प्रदीप लहरे का निलंबन तत्काल रद्द नहीं होने पर आगामी दिनों में सारंगढ़ जिला शिक्षा कार्यालय के घेराव एवं चक्काजाम की चेतावनी दी है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-55116").on("click", function(){ $(".com-click-id-55116").show(); $(".disqus-thread-55116").show(); $(".com-but-55116").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });