
मंत्री ,सांसद, विधायक, निधि का हो रहा है बंदरबांट
छुरिया ;- मंत्री ,सांसद विधायक सरकार द्वारा इन्हें जो निधि दिया जाता है, उसका उद्देश्य जनहित मे जरूरी कार्यो राशि देना होता है,मगर ग्रामीण क्षेत्रो से जो जानकारी है मंत्री सांसद विधायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे किसी जब किसी आयोजन व क्षेत्र के दौरे के समय जनता के मांग पर सारे नियम को दरकिनार कर गैर जरूरी कार्यो के लिए स्वयं के निधि से लाखो रूपये दिया जा रहा है।वहीं सूत्रो से जानकारी है ,इसी प्रकार जनपद पंचायत व नगर पंचायत द्वारा पन्द्रहवेवित्त के राशि से हाईमास्क लाईट लगाने राशि दिया जा रहा है ।हाईमास्क लाईट का किमत 5 से 10 लाख रूपया है ,खबर है नियम से हटकर जनप्रतिनिधियों द्वारा राशि सिधे तौर पंचायतों को दिया जा रहा है ,जबकि उसे क्रेडा के माध्यम से टेंडर जारी कर ठेकदारों से कार्य कराने का नियम है ।मिली जानकारी के मुताबिक विधायक व सांसद अनेक ग्राम पंचायतों मे राशि को सिधे तौर पर ग्राम पंचायतो को राशि देने का घोषणा कर दिया जा रहा है,सरपंच राशि प्राप्त होते हाईमास्क लाईट खरिदी कर स्वयं फिटीगं करा रहे है ,लोगो का आरोप है ,उक्त कार्य का बकायदा उच्चअधिकारी धड़ल्ले से पहला व दूसरा तिसरा किस्त का राशि जारी कर रहे है ,आरोप है इसमें बड़े पैमाने पर कमिशनखोरी का खेल चल रहा है।क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का माँग है शासन प्रसासन द्वारा उक्त राशि जनता को लाभ पहुचाने के मकसद से जनप्रतिनिधियों को देती है ,मगर जो हालात दिख रहा है ,आम चर्चा है जनप्रतिनिधि इसका दूर उपयोग कर जनता को लाभ देना छोड़ स्वयं लाभ उठा रहे है।
हाई मास्कलाईट खरिदी का सत्यापन मूल्यांकन मे नियम का उल्लंघन
सांसद विधायक जनपदं अध्यक्ष द्वारा हाईमास्क लाईट के लिए जो राशि जारी दिया जाता है ,नियम के तहत क्रेडा के द्वारा टेडंर जारी कर ठेकेदारो से फिटीगं कार्य कराना है जिसका मुल्यांकन सत्यापन क्रेडा के एसडीओ सब इंजीनियर को करना है, मगर यहां नियम का उल्लंघन करते हुएआरईएस के एसडीओ संब इंजीनियर कर रहे है।खबर है ,ऐसे नियम विरुद्ध कार्य का आडिट का कार्य मोटी रकम लेकर आडिटरो द्वारा कर दिया जाता है।


