गरियाबंद पुलिस का यातायात को लेकर प्रभावशील कार्यवाही गरियाबंद में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण कर वाहन चालकों का स्वास्थ्य चेकअप करवाया गया।
गरियाबंद – गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा यातायात को प्राथमिकता में लेकर विशेष अभियान चला कर गरियाबंद में यातायात को सुदृढ़ बनाने के संबंध में समस्त थाना प्रभारी एवं यातायात पुलिस को दिशा-निर्देश दिये है।
जिसके परिपालन में आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस एवं थानों के द्वारा बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाने वालों के वाहन पर पेंटर बुलवा कर वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवाना साथ ही साथ गरियाबंद के वाहन चालकों को बुलवार ब्रीथ एनेलाईजर से ऐलकोहल टेस्ट कर शराब सेवन कर वाहन न चलाने के संबंध में समझाईस दिए जाने के साथ ही साथ
आज पुलिस लाइन गरियाबंद के ग्राउंड में आर टी ओ अधिकारी रविंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर विपिन बिहारी अग्रवाल एवं पुलिस टीम थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव,यातायात प्रभारी एएसआई रामाधार मरकाम के द्वारा गरियाबंद में संचालित स्कूल बसों को तलब कर निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी वाहनो का दस्तावेज चेक कर वाहन चालको एवं कंडेकटरों का बी.पी., सुगर के साथ आँखों का टेस्ट किया गया सभी को थाने में चरित्र सत्यापन करवाने एवं संबंधित स्कूल का आई कार्ड रखने के संबंध में समसाईस के साथ निर्देश दिया गया।


