गरियाबंद

दीपावली के दरमियानी रात्रि खड़े चार पहिया वाहन पर आग लगने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।

 

दीपावली के दरमियानी रात्रि खड़े चार पहिया वाहन पर आग लगने वाले आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा वाहन मालिक के पुत्र के साथ विवाद होने से आक्रोश मे आकर वाहन को किया था आग के हवाले।

 

गरियाबंद- दीपावली पर्व के दिनांक 31.10.2024 एवं 01.11.2024 के दरम्यानी रात्रि को शास०पुर्व माध्य० शाला भवन कुम्हारपारा गरियाबंद के सामने खड़े चार पहिया वाहन टाटा इन्द्रा क्रमांक सीजी-11, एडब्ल्यू-2531 को आग लगाकर नुकसान पहुंचने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध प्रार्थी प्रमोद कुमार सिन्हा पिता स्व० दयाराम उम्र 50 साल निवासी कुम्हारपारा गरियाबंद की रिपोर्ट पर थाना गरियाबंद मे धारा 326 (एफ) भा०न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आरोपी पताशा साजी निर्देश दिया गया। विवेचना/अज्ञात आरोपी पता तलाश के दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर प्रार्थी के मोहल्ले का संदेही गिरीराज चक्रधारी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिन्होने दिनांक घटना को वाहन मालिक के पुत्र के साथ विवाद होने से आक्रोश मे आकर वाहन के निचे प्लास्टिक मेट उसके उपर प्लास्टिक झिल्ली डालकर आग लगाकर नुकसान करना कबूल किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा करने उपरांत आरोपी के विरूध्द पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही कर जिला जेल गरियाबंद दाखिल किया गया है।

❇️ *गिरफ्तार आरोपी*

गिरीराज चक्रधारी पिता स्व० हरिद्वारिका चक्रधारी उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 कुम्हारपारा गरियाबंदद थाना व जिला गरियाबंद

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-53917").on("click", function(){ $(".com-click-id-53917").show(); $(".disqus-thread-53917").show(); $(".com-but-53917").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });