Advertisement Carousel
0Shares

रायपुर।दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में मोतियाबिंद आपरेशन के बाद मरीजों के आंखों में हुये संक्रमण कांड को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय के निर्देश पर नेत्र सर्जन गीता नेताम के निलंबन के बाद नेत्र सहायक सुश्री दीप्ति टोप्पो और स्टाफ नर्स श्रीमती ममता वायदे को निलंबित कर दिया गया।