
आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जवानों की शहादत को किया नमन
रायपुर, 19 अक्टूबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले के ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के 2 जवानों के शहादत पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
“सूचना”
आज दिनांक 19/10/2024 जिला नारायणपुर के ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में में IED ब्लास्ट होने से ITBP के 53rd बटालियन में पदस्थ आरक्षक अमन पनवार निवासी जिला सतारा महाराष्ट्र तथा आरक्षक के.राजेश निवासी जिला कडप्पा आँध्र प्रदेश अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश कि लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है
शहीदों की शहादत को नमन करते हुए मान. मुख्यमन्त्री छत्तीसगढ़ शासन एवं जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा द्वारा सलामी दी जाएगी
दिनांक-20/10/2024
समय -प्रातः 9 बजे
स्थान – 4th वाहिनी छसबल माना
रायपुर


