छत्तीसगढ़ समाचार

खुले आम दौड़ तेज रफ्तार अवैध रेत से भरी सैकड़ों ट्रेक्टर, प्रशासन व पुलिस शांत

खुले आम दौड़ तेज रफ्तार अवैध रेत से भरी सैकड़ों ट्रेक्टर, प्रशासन व पुलिस शांत

रायगढ क्षेत्र में अवैध रेत खनन तेजी से हो रही हैं। रेत माफिया अधिक मुनाफा कमाने के लिए दूर दूर तक टैक्टरों में रेत भेजने का काम कर रहें हैं। खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरा , मांड नदी के घाट पर अवैध रेत उत्खनन का मुख्य अड्डा है। यहां से रोज सैकड़ों टैक्टर रेत निकली जा रही व रकम की भी वसूली की जा रही हैं। शासन की ओर से क्षेत्र में रेत उत्खनन के लिए कोई लीज जारी नहीं की गई है। इसे रोकने के लिए न ही खनिज विभाग के अधिकारी और न ही स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही हैं। सुबह होते ही देर रात तक यहां टैक्टरों की लंबी लाइनें लगी होती हैं। समस्या यह बनी हुई है कि जिस मार्ग से सैकड़ों ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरती वहां मार्ग अब धूल और स्कूली बच्चों के लिए खतरों से खाली नहीं हैं। देखना यह है कि शासन प्रशासन कोनसी घटना का इंतजार कर रही हैं, जो इस मामले को संज्ञान में लेने के लिए कदम रखेंगे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-52565").on("click", function(){ $(".com-click-id-52565").show(); $(".disqus-thread-52565").show(); $(".com-but-52565").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });