गरियाबंद। ‘सेवा ही संकल्प‘ की भावना को लेकर महानदी ब्लड बैंक नवापारा राजिम के सौजन्य से आज दिनांक 26.09.2024 को गरियाबंद जिले के सियान सेवा सदन भिलाई में वृध्दाजन को सामूहिक भोज कराया गया। इस आयोजन के दौरान महानदी ब्लड बैंक के डायरेक्टर श्री मोहित वर्मा, उनके साथी व ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


