गरियाबंद। मुस्लिम समाज गरियाबंद के द्वारा आज़ हज़रत मोहम्मद साहब के यौमे विलादत यानी जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने सुन्नी हनफ़ी जामा मस्जिद गरियाबंद में सलातो सलाम का नजराना पेश कर जुलूसे मोहम्मदी का आगाज किया जो नगर के प्रमुख मार्गों पर गुजरी इस दौरान मुस्लिम समाज के हजारों लोगो ने इसमें शिरकत कर अपने प्यारे नबी स.अ व की शान में नात पाक गुनगुनाते नारे तकबीर अल्लाहु अकबर नारे रिसालत या रसूलअल्लाह के नारों से सदाये बुलंद की।
जुलूस का जगह जगह इस्तेकबाल कर शिरनी तबरुक बांटा गया जुलूस वापस जामामस्जिद पहुंचने पर पेश ईमाम साहब ने परचम कुशाई कर देश में तरक्की अमन शांति की दुआ माँगी।


