
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बने दीनबंधु वैष्णव सचिव बने रमेश ठाकुर
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियबंद का बैठक प्रांतीय सलहकार अवनीश पात्र और जिलाध्यक्ष श्री कुमेन्द्र कश्यप के अध्यक्षता मे 22 अगस्त आहूत की गयी।जिसमे सर्व सम्मिति से प्रस्ताव परित कर श्री दीनबंधु वैष्णव को जिलाकार्यकारी अध्यक्ष एव श्री रमेश ठाकुर को जिला सचिव बनाया गया।बैठक मे युक्तियुक्तकरण के विरोध मे छत्तीसगढ़ सयुक्त शिक्षक मोर्चा के साथ मिलकर प्रांतीय निर्देशानुर चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु निर्णय लिया गया है।बैठक को सम्बोधन करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्री खोमन सिन्हा ने बताया की बहुत जल्द सभी ब्लॉक अध्यक्ष के अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियबंद संगठन मे सदस्य्ता अभियांन् चलाते हुए पद विस्तार किया जावेगा। दीनबंधु वैष्णव एव रमेश ठाकुर को फेडरेशन मे नये जिम्मेदारी मिलने से गरियाबंद जिला शिक्षकों मे हर्ष के साथ बधाई दी जा रही है।बैठक मे विशेष रूप से प्रांतीय सलाहकार अवनीश पात्र,अध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप,दीनबंधु वैष्णव,रमेश ठाकुर, खोमन् सिन्हा,आशुतोष अवस्थी,बीरेंद्र कुमार ध्रुव,धनंजय वर्मा,उमेश श्रीवास,सुनील अवस्थी,डिगेश देवागन, परमेश्वर बघेल,के साथ सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।


