गरियाबंद।स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ गरियाबंद जिले के प्राथमिक शाला भैंसामुड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला परिसर में वार्ड पंच सीताराम नेताम ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानपाठक छबिश्याम साहू सहायक शिक्षक इदरीश खान,वरिष्ठनागरिक बुधरामकमार सहित ग्रामवासी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


