संकुल बेदरे मे हर घर तिरंगा यात्रा निकाला गया
बीजापुर। आज बेदरे संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों का एक साथ हर घर तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमे माध्यमिक बालक आश्रम शाला कन्या आश्रम शाला पोटा केबिन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल बेदरे के सभी स्कूली बच्चे एवम शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे. तिरंगा यात्रा हेतु सभी स्कूली छात्रा छात्रए मैदान में इकठ्ठा होकर गांव के सभी चौक चौराहा पर नारा लगाते हुए हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा का नारा लगाते हुए गांव का भ्रमण किए और तिरंगा यात्रा का उद्देश्य एवम सभी गांव वासियों को संदेश दिए


