शिक्षा

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद के बोर्ड परीक्षा के टॉप 3 विद्यार्थियों क़ो किया गया सम्मानित ,छात्र संघ का शपथ ग्रहण संपन्न

गरियाबंद। गरियाबंद स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इस वर्ष प्रावीण्य सूची में उत्तीर्ण  भैया बहिनों क़ा आज संस्था में शील्ड देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शिक्षक इदरीश खान थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य चैनसिंग बघेल व विशिष्ट अथिति संस्था के वरिष्ठ आचार्य यशवंत शर्मा थे।

मुख्यअतिथि श्री इदरीश खान व अन्य अतिथियों ने कक्षा 10के प्रावीण्य सूची में शामिल  भैया बहिन व कक्षा द्वादश के भैया बहिन क़ो उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने पर संस्था की ओर से सम्मानित किया

दसवीं कक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम

1.नम्रता यादव 94.33%
2.जकी खान 90.56%
3.भाग्यलक्ष्मी 83.16%

कक्षा द्वाद्श परीक्षा परिणाम इस प्रकार है:-

1.कुमकुम 409 (81.8%)
2.तान्या साहू 342 (68.4%)
3.झंपाल वर्मा 339 (67.8%)

वहीं इस दौरान संस्था के छात्र संघ के प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया।

कार्यक्रम क़ो मुख्यअतिथि श्री इदरीशखान ने संबोधित करते हुये विद्याथियों क़ो एक लक्ष्य बना कर परिणाम लाने व अपने पालकों क़ा नाम रौशन करने  क़ो प्रेरित किया।

 

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-50297").on("click", function(){ $(".com-click-id-50297").show(); $(".disqus-thread-50297").show(); $(".com-but-50297").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });