Advertisement Carousel
    0Shares

    छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद के प्रतिनिधि डी.ई.ओ. से मिले प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर शीध्र पदोन्नति की मांग

    -गरियाबंद:– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर चर्चा किया गया.जिसमें अनुकम्पा नियुक्ति-सेवाकाल के दौरान दिवंगत शिक्षकों (एल.बी.) का शेष प्रकरण शीघ्र निपटारा कर उनके आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावें । सेवाकाल के दौरान निधन एवं सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एल.बी. (टी व ई) संवर्ग के कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान तथा परिवार पेंशन प्राधिकार पत्र शीघ्र जारी किया जावें । सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एलबी (टी. व ई.) संवर्ग का समस्त प्रकरण तैयार कर समय सीमा में शीघ्र भुगतान किया जावें । शिक्षक एल.बी. (टी व ई) संवर्ग का सेवा पुस्तिका का सत्यापन स्थानीय निधि संपरीक्षक एवं कोष व लेखा रायपुर से किया जावें । जिला गरियाबंद में रिक्त प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर सहायक शिक्षकों को शीघ्र पदोन्नत किया जावें । मैनपुर विकासखण्ड के पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक को शीघ्र पदांकन किया जाये । आयकर गणना प्रपत्र वर्ष 2023-24 (कर निर्धारण वर्ष 2024-25) का फार्म 16 प्रपत्र समस्त डी.डी.ओ. से संबंधित कर्मचारियों को वितरण करवाने हेतु निर्देश जारी किया जावें । समस्याओं पर जिला शिक्षाधिकारी ए के सारस्वत सर द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार रामटेके, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, ब्लॉक सचिव संजय यादव, दिनेश निर्मलकर , बैजनाथ नेताम ,डगेश्वर साहू, उपस्थित रहे।* *परमेश्वर निर्मलकर* *जिलाध्यक्ष* *छ ग टीचर्स एसोसिएशन गरियाबंद*