Advertisement Carousel
0Shares

लापरवाही से वाहन चलाते हुए चालक ने 15 गोवंशों को रौंदा

घटना के बाद भड़के तिल्दा के लोगों ने किया चक्काजाम

(तिलदा) रायपुर। लापरवाही से वाहन चलाते हुए वाहन चालक ने गोवंशों को रौंदा। राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा इलाके में लापरवाह वाहन चालक की करतूत सामने आई है। यहां चालक ने लापरवाही तरीके से वाहन चलाते हुए गोवंशों के झुंड को रौंद दिया।

इस सड़क हादसे में 15 गोवंशों की मौत हो गई। घटना तिल्दा ब्लॉक के किरना गांव की है। घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और बीच सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुंरत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। यह पूरा मामला रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर रास्ता खाली करवाया लेकिन लोगों में काफी आक्रोश है।