रायपुर संभाग में लंबित पदोन्नति को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन, 1 सितंबर को संभागीय कार्यालय घेराव की चेतावनी
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद द्वारा जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में शिक्षक संवर्ग की लंबित पदोन्नति की मांग एवं समस्याओं को लेकर संचालक लोक शिक्षण कार्यालय रायपुर, संभाग आयुक्त एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय रायपुर के नाम विभिन्न बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन अपर कलेक्टर गरियाबंद पंकज डाहिरे एवं बुद्ध विलास प्रभारी सहायक संचालक शिक्षा गरियाबंद को सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत शिक्षक एलबी टी. व ई. संवर्ग की पदोन्नति माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर प्रदेश के अन्य संभागों में सत्र 2021-22 से तीन चरणों में संपन्न की जा चुकी है, किंतु रायपुर संभाग में यह प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हो सकी है। इस विषय पर दायर याचिका का निराकरण उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पहले ही किया जा चुका है, फिर भी यहां के शिक्षक संवर्ग पदोन्नति से वंचित हैं। विगत 03 वर्षों से रायपुर संभाग में पदोन्नति प्रक्रिया लंबित रहने से शिक्षक आर्थिक व मानसिक दबाव झेल रहे हैं। अन्य संभागों में पदोन्नत प्रधान पाठकों के समकक्ष रहते हुए भी रायपुर संभाग के शिक्षक अब उनसे कनिष्ठ हो चुके हैं, जिसका सीधा दुष्प्रभाव उनकी भविष्य की पदोन्नतियों पर पड़ेगा।
आगामी रणनीति के तहत जिलाध्यक्ष ने यह चेतावनी दी कि यदि 31 अगस्त 2025 तक रायपुर संभाग में भी अन्य संभागों की तरह पदोन्नति की कार्यवाही पूरी नहीं की जाती है, तो 1 सितंबर 2025 को रायपुर संभाग के समस्त शिक्षक संवर्ग दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय रायपुर का घेराव करेंगे। एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस आंदोलन से उत्पन्न परिस्थितियों की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने वालो मे ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद जितेंद्र सोनवानी, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके, ब्लॉक सचिव संजय यादव, मुकुंद कुटारे, संजीव सोनटेके, सरस सोम, मनोज साहू, दिनेश निर्मलकर, देवेंद्र पाण्डेय, चैन सिंह यादव, गणेश्वर साहू, षडानंद सर्वाकर, मनोज सिदार, मनोज साहू , झिलेन्द् साहू, रोम लाल निषाद, रामा बंजारे, प्रेमबाई तांडी आदि उपस्थित रहे।