
रायपुर। छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज के बैनर तले आज राजधानी रायपुर में प्रदेश भर के मुस्लिम समाज के प्रमुख पदाधिकारी महासभा में शिरकत करेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ केआरंग में हूये मॉब लिंचिंग , तिल्दा में मौलाना के साथ हूये मारपीट, बीरनपुर में मुस्लिम चरवाहों की हत्या सहित प्रदेश में मुस्लिमों केसाथ हूये जुल्मों के विरुध्द आवाज उठाने प्रदेश भर के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि जुट कर मुस्लिमों के खिलाफ होनेवाली घटनाओं में संलिप्त लोगो के विरुध्द कार्यवाही की माँग को लेकर विरोध दर्ज कराने की रणनीति बना कर अपनी नाराजगी से सरकार को अवगत कराने पहली बार मुस्लिम समाज एकजुट होकर अपनी बात रखेगा।


