
पेंशन संघर्ष मोर्चा की ऑनलाइन बैठक संपन्न,रंजीत बैनर्जी वा कौशल अवस्थी ने कहा सभी कर्मचारी मिलकर प्राप्त करेंगे सही तिथि से पेंशन, पढ़िए पूरी ख़बर
रायपुर । पेंशन संघर्ष मोर्चा की द्वितीय आन लाईन बैठक सम्पन्न||_दिनांक 29/06/24 दिन शनिवार रात ठीक 8 बजे प्रारंभ किया गया|जिसके प्रमुख होस्ट श्री कौशल अवस्थी जी एवं श्री रंजीत बनर्जी संस्थापक सदस्य वर्चुअल बैठक सूत्रधार की भूमिका में अपनी मौजूदगी का एहसास करा गये “आज का प्रमुख मुद्दा प्रथम सेवा नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए पेंशन गणना पत्रक तैयार कर उसका हितलाभ कर्मचारियों को मिले|” इस आन लाईन में प्रमुख रूप से अपना मंतव्य रखने वालों में दुर्ग रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर, शक्ति, कोरबा रायगढ़ महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, राजनंदगांव जिले के ब्लॉक सेश्री कमलेश सिंह बिसेन, श्री दिनेश राठौर, श्री श्रवण कुमार, श्री जे. लक्ष्मी शेखर राव, श्री संजय कौशिक, श्रीमती निशा, श्री मती गायत्री, श्री साहेब लाल, कृष्ण कुमार तिवारी, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री जीवन लाल, आदि साथियों ने अपनी बात रखी, कार्यक्रम के अंतिम संबोधन के रूप में श्री रंजीत बनर्जी ने अन्य संघ और संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधि मित्रों से वार्तालाप करने हेतु अपनी सहमति एवं जिम्मेदारी ली वही श्री कौशल अवस्थी जी सभी साथियों के सुझाव को दृष्टि गत रखते हुए अपनी रणनीति बनाकर संरचनात्मक ढा़चा को मजबूत भी करने पर जोर दिया,सभी कर्मचारी को पेंशन से प्रभावित हैं इन्हें जोड़कर आगे बढ़ने में आमराय बनी । अन्य संगठन भी इस आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। वर्चुअल बैठक का संचालन श्री वीरेन्द्र यादव ने किया*


