ताजा खबर

अनुकंपा नियुक्ति ब्रेकिंग : दिवंगत पंचायत सचिव की पत्नी को एक माह के अंदर मिली अनुकम्पा नियुक्ति ,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने दिया नियुक्ति आदेश

ग्राम पंचायत सचिव की पत्नी श्रीमती बेदमति को एक माह के भीतर मिली अनुकंपा नियुक्ति

गरियाबंद 26 जून 2024/ गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत सचिव श्री धानेन्द्र प्रताप ध्रुव के आकस्मिक निधन के फलस्वरूप उनकी पत्नी को एक माह के भीतर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया गया। दिवंगत श्री धानेन्द्र प्रताप ध्रुव, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे, जिनका 03 जून 2024 को आकस्मिक निधन होने के कारण उनके परिवार के आश्रित सदस्यों से अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया था। 19 जून 2024 को उनकी पत्नी श्रीमती बेदमति ध्रुव द्वारा कार्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पदमिनी हरदेल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव द्वारा प्राप्त आवेदन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 माह के भीतर ही आवेदन के परीक्षण उपरांत 26 जून 2024 को दिवंगत सचिव की धर्मपत्नी श्रीमती बेदमति ध्रुव को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव (प्रशासनिक) में पदस्थ किया गया है। श्रीमती बेदमति ध्रुव ने एक माह के भीतर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश मिलने पर जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49819").on("click", function(){ $(".com-click-id-49819").show(); $(".disqus-thread-49819").show(); $(".com-but-49819").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });