Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर।  छत्तीसगढ़ में पदस्थ      छत्तीसगढ़ के आईएएस आईपीएस को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता आदेश जारी जनवरी2024 से एरियर्स सहित देय  वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के लगभग चार लाख शासकीय कर्मचारियों को चार फीसदी कम मिलेगा भविष्य में मिलेगा परंतु महंगाई भत्ते क़ा एरियर नहीं मिलेगा एक राज्य एक सरकार पर अधिकारी कर्मचारियों में वर्गवादजैसा माहौल दिख  हर बार की तरह अधिकारी व कर्मचारियों के बीच DA क़ा अंतर की खाई बनी रहती है।

    वहीं छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के चिंतक बीआर साहू ने असमान महंगाई भत्ते को दूर कर राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों का महंगाई भत्ता समान करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की है।