रायपुर। प्रदेश में राज्यस्तरीय FLN शिक्षक प्रशिक्षण क़ा आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को FLN पद्धति बच्चों के विभिन्न कौशल प्राप्त करने के उपाय व शिक्षा के नवाचार बताए जा रहे जिसे राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद व शिक्षा विभाग आयोजक है।
उक्त चार दिवसीय प्रशिक्षण 10 जून से आयोजित है। उक्त प्रशिक्षण में यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है तो कोरबा जिले में जून माह की वेतन काटने क़ा निर्देश डीईओ कोरबा ने दिये है।


