Advertisement Carousel
    0Shares

    रायपुर।आज दोपहर 12बजे जगदलपुर से रायपुर जा रही महेन्द्रा कंपनी कीं स्लीपर बस अभनपुर से थोड़ी दूर आगे शार्ट सर्किट से आग लग गई आग लगते ही यात्री बस के यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई पर अपने माल समान बैग नहीं बचा पाए सब जल कर खाक हो गया यात्रीयों ने जान बचने पर राहत कीं सांस ली पर समान जलगया जिसमें रुपयेपैसे सबजल गये वहीं बस्तर में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान जो यात्री बस में सवार  थे उनके बैग कागजात पैसे सबजल कर खाक हो गये।

    वहीं मौक़ेपर फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान आग बुझा रहे।