Advertisement Carousel
0Shares

पेड़ो को रक्षासूत्र बांध लिया रक्षा का संकल्प

अमलेश्वर। अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खुड़मुडा के इको क्लब ने शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पूर्व वृक्षों को रक्षासूत्र बांध रक्षा का संकल्प लिया। पेड़ पौधें जीवन के आधार है लेकिन ये बात चिंतनीय है जागरूकता के अभाव में वृक्षो की संख्या घटती जा रही है। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया जिस तरह भाई बहन की रक्षा करते हैं। उसी हम सभी वृक्षों की रक्षा करेंगे।
इस रक्षासूत्र के कार्यक्रम पर इको क्लब के सदस्य कु.नेहा निषाद,कु.हिना निषाद,कु.गायत्री निषाद,कु.समीक्षा घिदोड़े,कु.याचना साहू, त्रिशान्त सोनकर,कु.मया सोनकर, नव्या निषाद,निहाल निषाद आदि ने पेड़ो को रक्षासूत्र बांधा।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक चेतन सिंह परिहार,शिक्षक केसू राम साहू,हेमन्त दीवान,विकास राठौर, कृष्ण कुमार कुर्रे, श्रीमती मोनिका देवांगन आदि उपस्थित थे।