ताजा खबर

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम पुलिस मौके पर मौजूद

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर मौत , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

पुलिस मौके पर मौजूद

रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है, लैलूंगा के बाद अब तमनार थाना क्षेत्र से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। घटना लिबरा गांव के पास हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है,डायल 112 मौके पर मौजूद है। घटनाकरित वाहन मौके से फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दिवाकर गुप्ता मूलतः समकेरा के रहने वाले हैं, जिनकी शादी लिबरा के कुधरीपारा से हुई है। जो बीते कई वर्षों से खुद का मकान बनाकर लिबरा में ही रहते थे। आज वह अपने बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गए। ग्रामीणों की माने तो मृतक तालाब की ओर संभवतः जा रहा था होगा, तभी सड़क पर तेज गति से आ रही गाड़ी की चपेट में आ गया होगा।

ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया है। गाड़ियों की रफ्तार और लगातार हो रहे हादसों का विरोध जताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-49265").on("click", function(){ $(".com-click-id-49265").show(); $(".disqus-thread-49265").show(); $(".com-but-49265").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });