बिलासपुर। लोकसभा निर्वाचन के तहत सात मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी से चुनाव सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन, कलेक्टर अवनीश शरण, अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया, मतदान दलों को आज सामग्री वितरण किया जा रहा है।


