
सहारनपुर । उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमे सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कार सवार लोग सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव महेश्वरी में वलिमे की दावत में शामिल होने आए थे। वापस लौटते समय रात्रि के समय यह कार कलसिया मार्ग पर गांव मांडूवाला के पास पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 25 वर्षीय नईम और नईम का आठ वर्षीय बेटा आशु और चचेरा भाई 18 वर्षीय अरहान व उसका बहनोई 35 वर्षीय आरिफ की मौत हो गई। इस हादसे में 35 वर्षीय बिलाल और 10 वर्षीय उसकी भांजी आलिया गंभीर रूप से घायल हो गए।


