शिमला । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनावों के लिये जारी ‘न्याय पत्र’ की सराहना करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय व 25 गारंटी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की असमानता को दूर करने के प्रति बचनबद्ध है। कांग्रेस जो कहती है उसे वह हर हाल में पूरा करती है। श्रीमती सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के न्याय पत्र में पांच न्याय व 25 गांरटी देश में किसी भी प्रकार की असमानता को दूर करना जिसमें सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक प्रमुख है कि वचनबद्धता की प्रतिबद्धता का वादा है। केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर इसे अक्षरसः लागू किया जाएगा।


