छत्तीसगढ़ समाचार

हाइवा की टक्कर से जीप सवार एक बच्चे की मौत, आठ घायल

धमतरी। छत्‍तीसगढ़ के धमतरी-रायपुर नेशनल हाईवे में संबलपुर के पास स्कूली बच्चों से भरी जीप को तेज रफ्तार हाइवा ने टक्‍कर मार दी। दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। आठ बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है। छह अप्रैल को दोपहर में सरस्वती ज्ञान मंदिर बठेना वार्ड धमतरी में पढ़ने वाले बच्चे परीक्षा देने के बाद जीप में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जीप में 20 बच्चे सवार थे। धमतरी रायपुर नेशनल हाईवे में संबलपुर के पास बाईपास की तरफ आ रही जीप को तेज रफ्तार हाईवे टक्‍कर मार दी। दुर्घटना के बाद हाईवा का चालक भाग गया। जीप में सवार सागर ध्रुव 10 वर्ष निवासी ग्राम तेलीनसत्ती थाना अर्जुनी की गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई। जबकि घायल आठ बच्चे घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में जीप का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। जीप सरस्वती ज्ञान मंदिर धमतरी की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाईवे चालक में गलत साइड में वाहन चलाते हुए जीप को टक्कर मारी और दुर्घटना के बाद वाहन सहित भाग खड़ा हुआ।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-46897").on("click", function(){ $(".com-click-id-46897").show(); $(".disqus-thread-46897").show(); $(".com-but-46897").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });