
अपर कलेक्टर से मिलकर संकुल केन्द्र धुरकोट में प्राथमिक शाला मरकाडीह के बच्चे हुए भाव – विभोर
जांजगीर चांपा। शासकीय प्राथमिक शाला मरकाडीह के छात्र आज सुबह से ही बहुत खुश थे, कारण था उनके यहां आयोजित आज का न्यौता भोजन। सुबह जब ये नन्हे मासूम बच्चे विद्यालय पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके यहां आज न्यौता भोजन का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चे पठन पाठन करते हुए बड़ी उत्सुकता से भोजन कार्यक्रम के प्रारंभ होने की प्रतीक्षा करने लगे थे। धुरकोट संकुल केंद्र के शासकीय प्राथमिक शाला मरकाडीह में आज जांजगीर चांपा जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर मैम लवीना पाण्डेय ने न्यौता भोजन का आयोजन किया था। इस अवसर पर आंगनबाड़ी के छोटे – छोटे बच्चे भी उपस्थित थे। आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला को मिलाकर लगभग 50 बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। न्यौता भोजन में आज उन्हें पुलाव, खीर पूड़ी, मटर पनीर, टमाटर की चटनी, मिठाई, चाकलेट, केला, पानी बॉटल वितरित किया गया। विद्यालय पहुंचकर जब अपर कलेक्टर ने स्वयं बच्चों को अपने साथ लेकर केक काटा तो नन्हे नौनिहालों के चेहरे की खुशियां देखने लायक थी। केक काटकर जब उन्होंने बच्चों को खिलाया, तो सभी बच्चे बहुत अधिक खुश हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर मैम ने जब एक बच्चे के साथ अपनी सेल्फी खींची तो सभी बच्चे मुस्कुराते हुए उनके पास जाकर फोटो खिंचाने लग गए थे। उन्होंने कई बच्चों को अपने हाथों से केक और मिठाई खिलाया। जांजगीर चांपा जिले की अपर कलेक्टर महोदया लवीना पाण्डेय के अचानक मरकाडीह प्राथमिक शाला पहुंचने पर कुछ क्षण बच्चे आश्चर्य चकित होकर उन्हें एकटक देख रहे थे, किंतु कुछ ही पलों में माहौल ऐसा बदला की अपने अफसर दीदी के पास जाने, उनसे मिलने, बातें करने, उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए बच्चे लालायित हो गए।
इस बीच अपर कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और ऊंचे प्रशासनिक अधिकारी बनने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मैम ने बच्चों के साथ बैठकर न्योता भोजन भी किया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी।
विदित हो कि प्रधानमंत्री पूरक पोषण आहार योजना जिसे कि छत्तीसगढ़ में न्योता भोजन के नाम से जाना जाता है, के आयोजन से शासकीय विद्यालयों के बच्चों को सामुदायिक सहभागिता के तहत इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा उच्च पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत स्कूलों में खास मौकों पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं, ताकि बच्चों को और ज्यादा पोषण आहार मिल सके। कई स्कूलों में जांजगीर चांपा जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के आयोजन हो चुके हैं। आज के इस आयोजन में धुरकोट संकुल की प्राचार्या श्रीमती सुषमा स्वरूप और सीएसी मनींद्र कुमार पाण्डेय के साथ मरकाडीह प्राथमिक शाला के शिक्षक प्रेमा मिंज, युगेश्वरी विजयवार, अंजू खांडे और प्रधान पाठक श्रीमती सुषमा उपाध्याय उपस्थित थे।


