Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares
    अवकाश स्वीकृत कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

    गरियाबंद 18 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू एवं सफल सम्पादन हेतु जिले के समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों / उपक्रमों के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर 16 मार्च 2024 से लोकसभा निर्वाचन 2024 सम्पन्न होने तक प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आवेदन की औचित्यता एवं कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश स्वीकृत करने हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनुशंसा सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।