Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    हल्द्वानी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि में लैंड जेहाद के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उत्तराखंड में अब तक 3500 एकड़ भूमि को कब्जामुक्त कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को काठगोदाम में आयोजित विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल के लोग जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। हल्द्वानी के वनभूलपुरा की हिंसा इसी का नतीजा है। उत्तराखंड में लंबे समय से सरकारी भूमि पर कब्जा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। सिंचाई, वन विभाग, नगर निगम और राजस्व विभाग की भूमि पर कब्जे की नीयत से धार्मिक स्थल बनाए जा रहे थे। धामी ने कहा कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा में सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने गई प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हिंसा में घायल महिला पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों से जब उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली में मुलाकात की तो उनकी आंखों के आंसू बर्बरता बयां कर रहे थे। ये सबकुछ देख वह खुद के आंसू भी नहीं रोक सके। सीएम ने कहा कि वनभूलपुरा हिंसा को अंजाम देने वाले एक-एक दंगाई को जब तक सलाखों के पीछे नहीं डाल दिया जाता। तब तक हमारी सरकार चैन से नहीं बैठेगी। जिन लोगों ने कानून के काम को रोकने की हिम्मत की है हर एक की जांच होगी। कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, वसूली भी उन्हीं से की जाएगी।