छत्तीसगढ़ समाचार

कांग्रेस जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस की सूची का इंतजार है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चुनिंदा उम्मीदवारों के नाम भेज दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत सहित पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री, किसान नेता, पार्षद, प्रोफेशनल कांग्रेस के नेता, महिला प्रत्याशी व कई नए चेहरों के नाम शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को कुल 150 उम्मीदवारों के नाम प्राप्त हुए थे, जिसके बाद सूची में तीन से चार बार शार्ट लिस्टिंग की गई। भाजपा की सूची ने कांग्रेस को एक बार फिर सोचने को विवश कर दिया है। लोकसभा सीटों पर समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं। भाजपा के 11 प्रत्याशियों की सूची में सात नए चेहरे हैं। बस्तर व कोरबा की जीती हुई सीट में प्रत्याशी दोहराए जा सकते हैं, वहीं बाकी सीटों पर कांग्रेस की ओर से चौंकाने वाले नाम आ सकते हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-44635").on("click", function(){ $(".com-click-id-44635").show(); $(".disqus-thread-44635").show(); $(".com-but-44635").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });