शिक्षा

हाई स्कूल मालगांव में विदाई समारोह हुआ संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्राओं को किया गया पुरस्कार वितरण ।

हाई स्कूल मालगांव में विदाई समारोह हुआ संपन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्राओं को किया गया पुरस्कार वितरण ।

गरियाबंद। शासकीय हाई स्कूल मालगांव में विदाई समारोह सह इनाम वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फारूख चौधरी, अध्यक्षता नरसिंग निषाद एवं विशिष्ट अतिथि भीखम नेताम, धरमू राम निषाद, भीम निषाद, भुनेश्वर निषाद, गोकुल राम निषाद, लव नेताम थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फारूख चौधरी ने कहा कि आज कक्षा 10वीं के छात्राओं का विदाई समारोह रखा गया था। उन्होंने समस्त छात्र–छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी भयमुक्त होकर मन लगाकर पढ़ाई कर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। जितना आप मेहनत करेंगे, परिणाम उतना ही बेहतर होगा।

इस दौरान हाई स्कूल में पूर्व में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र–छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति को हर किसी ने सराहा है और इस तरह के कार्यक्रम आगामी समय में भी होते रहे ऐसी अपेक्षा ग्रामवासियों ने की है।

इस अवसर पर हाई स्कूल के प्राचार्य सतीश कुमार तिवारी, मिडिल स्कूल प्रधान पाठिका रितु परिहार, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका सुनीता आडील, सुनीता देवांगन, संध्या साहू, आभा साहू, शिल्पा गोस्वामी, जया शर्मा, तारा वर्मा, वीणा ध्रुव, वंदना वर्मा, अपराजिता ध्रुव, प्रशांत, घनश्याम, लुमेश्वरी निषाद सहित बड़ी संख्या स्कूली छात्र–छात्राएं एवं ग्रामवासी मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार पटेल ने किया।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-44391").on("click", function(){ $(".com-click-id-44391").show(); $(".disqus-thread-44391").show(); $(".com-but-44391").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });