
गरियाबंद। गरियाबंद टोनहीनाला के आगे बीते रात्रि 7-8बजे जैतपूरी निवासी युवक संजय विश्वकर्मा पल्सर बाइक से गरियाबंद से अपने घर जैतपूरी जा रहा था इसी दौरान गरियाबंद से 3 किमी दूर टोनहीनाला के आगे पेड़ सेबाइक टकरा गया जिससे फंस कर उसकी मौत हो गई वहीं उसकी लाश कों सुबह लोगो ने देखा और पुलिस कों सूचना दी।


