Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares
    धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल राजिम मेला आयोजन के संबंध में लेंगे बैठक

    गरियाबंद 02 फरवरी 2024/धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में कल 03 फरवरी 2024 को राजिम के श्री राजीव लोचन मंदिर के समीप वी.आई.पी. पार्किंग स्थल में दोपहर 03 बजे राजिम मेला आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में केन्द्रीय समिति के सदस्य, राजिम मेला स्थानीय समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, मंदिर के ट्रस्टी एवं पदाधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही गरियाबंद जिले के अधिकारियों सहित रायपुर, धमतरी एवं महासमुंद जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण भी शामिल होंगे। उक्त बैठक में राजिम मेला से संबंधित तैयारियों के संबंध में चर्चा की जायेगी। इस संबंध में सर्व संबंधितों को नियत समय एवं स्थान पर पहुंचने का आग्रह किया गया है।