Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद:- शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उल्लेखनीय कार्य कर रहे फिंगेश्वर विकासखण्ड के शिक्षक खोमन सिन्हा को पुलिस परेड ग्राउंड गरियाबंद में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि महासमुंद लोक सभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू के हाथों विशाल दर्शक दीर्घा की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि शिक्षक खोमन सिन्हा विकासखण्ड फिंगेश्वर …….स्कूल में पदस्थ हैं।
शिक्षक खोमन सिन्हा शिक्षा स्तर को उपर उठाने नित नए प्रयास कर रहे हैं। स्कूल के साफ सफाई गार्डरिंग स्कूल की रंगरोगन । बच्चों की शारीरिक मानसिक फिटनेस मेंटेन करना बच्चों में उत्कृष्ठ शिष्टाचार,लक्ष्य प्राप्ति के लिए मोटिवेट करना सहित इसके अलावा भी अलग अलग तरीकों से उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ समाज और संगठन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं इस तरह का कार्य करना निश्चित रूप से समाज एवं संगठन को नई दिशा प्रदान करेगा जिससे हम सबको लाभ मिलेगा और आने वाले भविष्य उज्जवल सिद्ध होगा